Sachin Tendulkar paid tribute to the late Shane Warne, terming him a "tough competitor" who always had to prepare differently to face as the Australian spin legend was very good at playing the 'mind game' and felt anything with his gestures. Warne, one of the game's all-time greats, died of a heart attack in Thailand on March 4 at the age of 52.
सचिन तेंदुलकर ने दिवंगत शेन वार्न को श्रद्वांजलि देते हुए उन्हें 'कड़ा प्रतिस्पर्धी' करार दिया जिनका सामना करने के लिए हमेशा अलग तरह से तैयारी करनी पड़ती थी क्योंकि आस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज 'माइंड गेम' खेलने में बहुत अच्छा थे और अपने हावभाव से कुछ भी अहसास नहीं होने देते थे।खेल के सर्वकालिक महान खिलाडि़यों में से एक वार्न का 52 वर्ष की उम्र में चार मार्च को थाइलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
#ShaneWarne #SachinTendulkar #SachinWarne